कम पैसे में कैसे करें ट्रिप प्लान

ट्रैवलिंग के दौरान पैसे कैसे बचाएं, आजकल हर कोई ट्रैवलिंग करना चाहता है। लेकिन ट्रैवलिंग के साथ दिक्कत यह है कि यह बहुत महंगी पड़ती है। और लोग ज्यादा समय तक ट्रैवलिंग नहीं कर पाते हैं। तो ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप ट्रैवलिंग के दौरान कैसे पैसे बचा सकते हैं? और कम पैसों में ज्यादा ट्रैवलिंग का मजा कैसे उठा सकते हैं।
ज्यादातर लोग ट्रैवलिंग काम के सिलसिले में करते हैं। लेकिन आजकल लोग प्रोफेशनल तौर पर भी ट्रैवलिंग करते हैं। जिनमें ट्रैवलिंग ब्लॉग और ट्रैवलिंग वीडियो ब्लॉग काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। और लोग इन ट्रैवलिंग ब्लॉग्स को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। ऐसे में आपको ट्रैवलिंग के दौरान पैसा बचाना बहुत ज्यादा जरूरी है। क्योंकि ट्रैवलिंग से आप पैसा तो कमाते हैं, लेकिन आपका पैसा ट्रैवलिंग के दौरान ही खर्च हो जाता है। ऐसे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि आप ट्रेनिंग के दौरान पैसे कैसे बचा सकते हैं? इसके बहुत सारे उपाय हो सकते हैं तो चलिए देखते हैं कि आप ट्रैवलिंग में पैसे कैसे बचा सकते हैं!

हॉस्टल के उपयोग से बच सकते हैं ट्रैवलिंग के दौरान पैसे

आजकल ट्रैवलिंग के दौरान हॉस्टल का प्रयोग काफी ज्यादा बढ़ गया है। यदि आप हॉस्टल का उपयोग ट्रैवलिंग के दौरान करते हैं तो आपको थोड़ी बहुत असुविधा तो जरूर हो सकती है, लेकिन यदि आप ट्रैवलिंग का लंबा अनुभव रखते हैं तो आप हॉस्टल में रहकर अच्छा खासा पैसा बचा सकते हैं। हॉस्टल में एक ही रूम में चार पांच लोगों को रहने के लिए दिया जाता है। इसमें आपको एक केवल एक बेड दिया जाता है। और चीजें रखने के लिए कुछ स्पेस भी दिया जाता है।
यदि आप सच में ट्रैवलिंग के दौरान पैसे बचाने की सोच रहे हैं तो हॉस्टल का उपयोग एक परफेक्ट आईडिया हो सकता है। इससे आप होटल का खर्चा लगभग 75% तक कम कर सकते हैं। जो कि अपने आप में बहुत ज्यादा है।ट्रैवलिंग के दौरान मुख्य खर्चा होटल का ही होता है। और यदि इसमें 75% तक की कॉस्ट कम की जाती है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप ट्रैवलिंग के दौरान कितना ज्यादा पैसा बचा सकते हैं।

खाने में ले Street food

ट्रैवलिंग के दौरान दूसरा सबसे बड़ा जो खर्चा होता है वह खाने का होता है। यदि आप ट्रैवलिंग के दौरान किसी रेस्टोरेंट वगैरह में खाना खाते हैं तो यह आपके लिए बहुत ज्यादा महंगा पड़ सकता है। ज्यादा महंगी जगह पर यदि आप खाना खाने जा रहे हैं तो आपका पैसा भी ज्यादा खर्च होगा। और आपकी ट्रैवलिंग का बजट बढ़ जाएगा। ऐसे में यदि आप स्ट्रीट फूड का उपयोग करते हैं तो यह अपने आप में सस्ता होता है। और इससे आपका लगभग 40% तक पैसा बच सकता है।
स्ट्रीट फूड का एक और फायदा यह होता है कि यह उस जगह की लोकल संस्कृति से जुड़ा हुआ होता है। स्ट्रीट फूड में आपको ज्यादातर स्थानीय खाना मिलता है। ऐसे में आपको आप जिस भी जगह घूमने गए हैं यह तो, वहां की संस्कृति को भी समझने में मदद मिलती है। और आपकी ट्रैवलिंग का मजा भी यहां पर दोगुना हो सकता है। वहीं यदि आप किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं तो ये रेस्टोरेंट देखने में तो फैंसी होते हैं। लेकिन आपके बजट को धीरे-धीरे बहुत ज्यादा बढ़ा देते हैं।

पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का करें उपयोग

हर देश या जगह पर पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन आजकल उपलब्ध होता है। ऐसे में आप ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का उपयोग अपनी ट्रेनिंग के दौरान करें। पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का एक और फायदा यह होता है कि यह प्राइवेट ट्रांसपोर्टेशन से बहुत ज्यादा सस्ता और सभी सुविधाओं से युक्त भी होता है। हालांकि पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन से आपको कभी-कभी असुविधा भी हो सकती है। लेकिन यदि आप पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का उपयोग करते हैं तो यह आपकी बजट में भारी कमी ला सकता है। जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
यदि आपने अभी-अभी ट्रैवलिंग शुरू की है और आपके पास पैसों का संकट है तो आपके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन एक बेस्ट आईडिया हो सकता है। जैसे जैसे आपकी इनकम ट्रैवलिंग से बढ़ती जाएगी। आप वैसे वैसे अपनी ट्रैवलिंग की जर्नी को अपग्रेड भी कर सकते हैं। और आप बाद में प्रीमियम श्रेणी के ट्रैवलर भी बन सकते हैं। लेकिन मैंने आपको यह सुझाव रहेगा कि आप ट्रैवलिंग जब भी शुरू करें तब आप पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का उपयोग करें। इससे आपको बाद में पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे आपकी ट्रैवलिंग तनावमुक्त भी रहेगी।

पहले से रखें जगह के बारे में सारी जानकारी

यदि आप किसी भी जगह घूमने जा रहे हैं और आपको उस जगह के बारे में पूरा पता है तो आपके पैसों की बचत हो सकती है। यहां पर आप दो प्रकार से पैसे बचा सकते हैं पहला यह कि आपके पास यदि जगह की जानकारी है तो आपका ट्रांसपोर्टेशन में पैसा बचता है और आप उन्हीं जगहों पर जाएंगे जो कि पर्यटक स्थलों की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, और प्रसिद्ध है। यदि आपको उस जगह की जानकारी नहीं होगी तो आप इधर उधर भटकते रहेंगे। इससे आपका पैसा भी खर्च होगा और समय भी। साथ ही साथ आपको तनाव भी हो सकता है। ऐसे में आप जिस भी जगह जाए उस जगह जाने से पहले उस जगह के बारे में पूरी जानकारी रखें।
आप जिस भी जगह घूमने जा रहे हैं उस जगह के बारे में जानकारी रखने का एक और फायदा यह होगा कि आपका को कोई बेवकूफ भी नहीं बना सकेगा। और आपसे ज्यादा पैसा भी नहीं ले सकेगा। मेरा सुझाव है कि आप जिस भी देश या जगह पर घूमने जाए उसकी रेट लिस्ट जरूर चेक करें। और ज्यादातर चीजों का प्राइस ध्यान रखें। इससे आप पैसा बचा सकते हैं। साथ ही साथ यदि आप कोई चीज खरीद रहे हैं तो उस पर आप मोलभाव भी कर सकते हैं। और प्राइस कम करवा सकते हैं। इससे आपकी ट्रैवलिंग के दौरान काफी ज्यादा पैसा बच सकेगा। इस तरीके से आप लगभग 20 से 25% तक पैसे बचा सकते हैं।

पहले ही बना ली ट्रैवलिंग की प्लानिंग

यदि आप ट्रैवलिंग की प्लानिंग लास्ट टाइम पर बनाते हैं तो इससे आपका बजट काफी ज्यादा बढ़ जाता है। क्योंकि आपको इससे एयरोप्लेन और ट्रेनों के टिकट काफी ज्यादा महंगे मिलते हैं। यदि आप ट्रैवलिंग के लिए पहले से प्लान बनाकर रखते हैं तो आप अपने बजट में कटौती कर सकते हैं। और सोच समझ कर फैसले लेते हैं। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप ट्रैवलिंग लास्ट मिनट पर ना करें। और आप कम से कम 2 से 3 महीने पहले ही ट्रैवलिंग के बारे में प्लान बना ले। इससे आपको यदि आप एरोप्लेन में ट्रैवल करते हैं तो डिस्काउंट वगैरा मिलने के भी चांस ज्यादा रहते हैं। वहीं यदि आप लास्ट टाइम पर टेलिंग का प्लान बनाते हैं तो आपको इसमें काफी गफलत का सामना करना पड़ता है। वही आपको टिकट्स भी महंगे मिलते हैं।
यदि आप 2 से 3 महीने पहले अपनी ट्रैवलिंग का प्लान बनाते हैं तो आप अपनी ट्रैवलिंग पर कम से कम 20 से 25% तक की सेविंग्स कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *