यदि आप गोवा में घूमने के लिए जा रहे हैं तो गोवा पहुंचना बहुत ही आसान है। गोवा के लिए भारत के हर छोटे-बड़े शहर से सीधी ट्रेन या फिर आपको फ्लाइट देखने को मिल जाएगी। ऐसे में आप गोवा आसानी से पहुंच जाएंगे।
गोवा में एयरपोर्ट का नाम डबलिम है। आप यहां पर मडगांव रेलवे स्टेशन पर भी पहुंच सकते हैं। जहां से भारत की हर छोटे-बड़े शहर से आपको ट्रेन मिल जाएगी।
गोवा पहुंचने के बाद आपको यहां पर रेलवे स्टेशन से या फिर एयरपोर्ट से बस या टैक्सी मिल जाएगी। यदि आप टैक्सी से गोवा के मुख्य शहर में पहुंचते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 400 से ₹500 खर्च करने पड़ेंगे। वैसे आप बस से जाएंगे तो भी कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि यह थोड़ी दूर का ही सफर है।
गोवा घूमने के लिए हायर कर सकते हैं स्कूटी
गोवा घूमने के लिए आप यहां पर स्कूटी भी हायर कर सकते हैं। यहां पर बहुत सारी स्कूटी हायर के लिए कंपनीज मौजूद हैं। या फिर आप किसी लोकल एजेंट से भी स्कूटी हायर कर सकते हैं।
स्कूटी हायर करने के लिए आपको लगभग ₹400 1 दिन के लिए देने पड़ेंगे। मैंने 4 दिन के लिए स्कूटी हायर की थी। और इसके लिए मुझे लगभग ₹350 1 दिन का खर्च करना पड़ा था। आपको पेट्रोल अलग से भरवाना पड़ेगा। लेकिन देखा जाए तो भारत के बाकी शहरों से यह थोड़ी सस्ती जरूर है। वैसे यदि आप यहां पर पर्यटक सीजन में गोवा घूमने आते हैं तो आपको स्कूटी थोड़ी महंगी पड़ सकती है।वैसे मैं आपको एक और बात बता दूं की अभी आप स्कूटी हायर करते हैं तो लगभग आपको ₹500 सिक्योरिटी फीस भी जमा करानी पड़ सकती है। यह सिक्योरिटी फीस आपको स्कूटी वापस करते समय वापस कर दी जाएगी।
तो चलिए घूमते हैं गोवा
Goa travel baga beach
गोवा के सबसे प्रसिद्ध बीचो में से एक बागा बीच है। यहां पर आपको हमेशा ही पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी। यह गोवा के इस बीच की पॉपुलरटी की वजह से है।
बागा बीच में आपको स्कूटी पार्क करने की भी सुविधा मिलती है। इसके लिए आपको ₹20 खर्च करने पड़ेंगे। यहां पर आपको कई प्रकार की वोटर एक्टिविटीज करने का भी मौका मिलेगा। जैसे बनाना राइड तेरा स्कीम वॉटर स्लाइड जैसी एक्टिविटीज आप यहां पर कर सकते हैं। जिसके लिए आप यहां पर अलग-अलग चार्जेज लगते हैं।
गोवा में सबसे ज्यादा नाइटलाइफ आपको बागा बीच के आसपास ही देखने को मिलेगी। यहां पर आपको बहुत सारी नाइटक्लब देखने को मिलेंगे। जहां पर आप फ्री में डांस कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर डिनर भी कर सकते हैं। यहां पर आप को बच्चों से लेकर बूढ़े तक हर कोई मस्ती में झूमता हुआ मिलेगा
गोवा ट्रैवल kaligud बीच
गोवा में bagha beach देखने के बाद मैंने kaligud बीच जाने का फैसला किया। बागा बीच से kaligud बीच की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है। बीच के आस-पास में ही आपको बहुत सारी शॉपिंग की दुकानें भी देखने को मिल जाएगी। जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं। यदि यहां पर बीच के आसपास आप बीयर या किसी प्रकार की ड्रिंक खरीदते हैं तो यह आपको थोड़ी महंगी पड़ेगी। पर यदि आप गोवा मैं घूमने के दौरान वाइन वगैरह की भी तलाश में है तो इसमें भी आपके लिए यहां पर बहुत सारी वैरायटी देखने को मिलेगी। यहां पर आपको किंगफिशर से लेकर वह हर ब्रांड देखने को मिल जाएगा जो कि आप वाइन के बारे में सोच सकते हैं।
Kaligud बीच में भी आपको भारी भीड़ देखने को मिलेगी। दरअसल गोवा के लगभग हर बीच पर ही आपको भारी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह भारत के सबसे पॉपुलर पर्यटक डेस्टिनेशंस में से एक है। आपको मैं जानकारी के लिए बता दूं कि हमारे देश में सबसे ज्यादा पर्यटक गोवा में ही घूमने आते हैं। गोवा की कमाई का ज्यादातर हिस्सा पर्यटक से ही आता है।
दोनों बीच घूमने के बाद मैंने aguada फोर्ट घूमने का फैसला किया। यह गोवा के पॉपुलर पर्यटक डेस्टिनेशंस में से एक है।
Aguada फोर्ट गोवा ट्रैवल
Aguada फोर्ट पार्किंग एरिया में तो जैसे लूट ही मचा रखी है। यहां पर आपको एक स्कूटी पार्क करने के लिए भी ₹50 देने पड़ते हैं। यहां पर यदि आप कार पार्क करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹150 खर्च करने पड़ेंगे। जो कि मेरे हिसाब से बहुत ज्यादा है।
Aguada फोर्ट को आपने बहुत सारी फिल्मों में देखा होगा। यहां पर बहुत सारी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है। अगवाड़ा फोर्ट में आप को एंट्री के लिए ₹25 का टिकट लेना होगा। यह भी सोचने वाली बात है कि यहां पर पार्किंग के लिए ₹50 जबकि एंट्री के लिए केवल ₹25 खर्च करने पड़ते हैं। मैंने यह पहला पर्यटक स्थल देखा है जहां पर पार्किंग के लिए ज्यादा और एंट्री टिकट के लिए कम खर्च करना पड़ता है।
Aguada फोर्ट के बाहर ही आपको लाइटहाउस देखने को मिलेगा।गोवा के aguada फोर्ट की एक और खास बात यह है कि यहां पर आपको समुद्र का बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिलता है।
गोवा ट्रैवल चपोरा फोर्ट
इसके बाद मैंने गोवा की एक और फोर्ट चपोरा फोर्ट में जाने का फैसला किया। यह भी यहां का काफी पॉपुलर पर्यटक डेस्टिनेशन है। चपोरा फोर्ट में ऊपर जाने के लिए आपको केवल आधा किलोमीटर की चढ़ाई चढ़ने पड़ती है। हालांकि यह थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन एडवेंचर के रूप में आप लोगे तो आपके लिए आसानी रहेगी।
चपोरा फोर्ट से आपको गोवा के काफी खूबसूरत दृश्य देखने को मिलते हैं। मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि इस फोर्ट में दिल चाहता है फिल्म की शूटिंग भी हुई थी।चपोरा फोर्ट की एक और खास बात यह है कि यहां पर एंट्री के लिए किसी प्रकार का टिकट नहीं लेना पड़ता। चपोरा फोर्ट में एंट्री एकदम फ्री है।
चपोरा फोर्ट मुझे अगोड़ा फोर्ट से काफी ज्यादा पसंद आया। क्योंकि यहां पर आपको काफी खुला मैदान देखने को मिलेगा। जो कि देखने में काफी खूबसूरत है। साथ ही साथ चपोरा फोर्ट से आपको पूरे गोवा का दृश्य देखने को मिलेगा। जो कि काफी खूबसूरत लगता है। इसके अलावा आपको यहां पर समुद्र का भी काफी खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है।यदि आप यहां पर दोस्तों के साथ आते हैं तो यह आपके लिए एक यादगार लम्हा साबित हो सकता है।
गोवा घूमने के लिए मैं आपको यहां पर एक टिप्स भी दे देता हूं। आप गोवा घूमने के लिए स्कूटी जरूर हायर करें। यह गोवा घूमने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका हो सकता है। इसकी इससे आपकी गोवा ट्रैवल की कहानी और भी सुंदर हो जाएगी। हालांकि आप कार वगैरह भी यहां पर हायर कर सकते हैं। लेकिन वह मेरी लिस्ट में शामिल नहीं है।
साथ ही साथ आपको गोवा में बहुत सारी पार्किंग स्लॉट भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में आपको पार्किंग को लेकर भी किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। जहां तक बात ट्रैफिक की है तो गोवा में आपको ज्यादा ट्रैफिक भी देखने को नहीं मिलता है। हालांकि पर्यटकों के पीक सीजन में आपको यहां पर थोड़ा बहुत ट्रैफिक देखने को मिल सकता है।
यदि आप गोवा जा रहे हैं तो यहां के कसीनो में जाना बिल्कुल ना भूलें। गोवा के कसीनो पूरे देश में प्रसिद्ध है। साथ ही साथ यहां पर आपको कुछ इलाकों में कैमरा और मोबाइल फोन भी नहीं ले जा सकते हैं।
गोवा के कसीनो की एक और खास बात यह है कि यहां पर आपको ड्रेस कोड भी फॉलो करना पड़ता है।गोवा में कसीनो में जाने के लिए आपको कैजुअल्स पहनने पड़ेंगे। इसके अलावा आप सूज पहनकर कसीनो में जाएं। यहां पर आप चप्पल पहनकर कसीनो में नहीं जा सकते हैं।
गोवा के कसीनो आपकी जेब पर भी भारी पड़ सकते हैं। यहां पर अलग-अलग कसीनो के अलग-अलग रेट देखने को मिलते हैं।गोवा में कसीनो आपको क्रूज में भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा आप यहां पर लैंड में भी कसीनो देख सकते हैं। कुरूज पर कसीनो आपको पंजिम के आसपास देखने को मिलेंगे। आपको जानकारी के लिए बता दूं कि गोवा की राजधानी पणजी है।गोवा की क्रूज कसीनो में जाने के लिए आपको स्पीड बोट से भेजा जाता है। इसमें केवल 2 से 3 मिनट का समय लगता है।
मैं भी गोवा के 1 2 कसीनो में गया था। यहां पर मुझे लगभग ₹2000 एक कसीनो में खर्च करने पड़े थे। आपके पास यदि पैसे हैं तो आप एक बार कसीनो में जरूर जाएं।
कसीनो के अंदर आपको कूपंस दिए जाते हैं। इन कूपन से आप खाना खा सकते हैं इसके अलावा गेम्स भी खेल सकते हैं।जब आप कसीनो के अंदर जाते हैं तो यहां पर आपको बहुत सारे शो भी देखने को मिलते हैं। यह शो प के आप फ्री में देख सकते हैं। कसीनो के अंदर आपको डांस का लाइव परफॉर्मेंस देखने को मिलता है।
मीरामार बीच
गोवा बीचों का राज्य है। यह तो आप सभी को पता होगा। जैसे ही आप पणजी से थोड़ी दूर आगे बढ़ते हैं आपको रास्ते में मीरामार बीच मिलता है। यहां पर भी आप जा सकते हैं।
यदि आप किसी ऐसे बीच की गोवा में तलाश कर रहे हैं जहां पर भीड़ थोड़ी कम हो तो मीरामार बीच आपके लिए एकदम परफेक्ट हो सकता है। यहां पर आपको भीड़ बहुत कम दिखेगी। साथ ही साथ यहां पर समुद्र का भी काफी खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है। ऐसे में आप मीरामार बीच एक बार जरूर देखने जाए। साथ ही साथ यहां पर आप अकेले में भी कुछ वक्त गुजार सकते हैं
डोना पोला beach Goa
गोवा की एक और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल दोनापौला है। दोनापौला में जो आपको एक सबसे खूबसूरत चीज लगेगी वह है यहां पर चलने वाली हवाएं। यहां की हवाएं काफी ज्यादा ठंडी और मन को मोहने वाली होती है।
यदि आप मानसून के समय गोवा घूमने गए हैं, और डोना पोला देखने के लिए जाते हैं तो यहां पर आपको समुद्र की लहरें भी उठती हुई नजर आती है। हालांकि मानसून के अलावा यदि आप गोवा घूमने जा रहे हैं और डोना पोला जाते हैं तो आपको यहां पर समुद्र की लहरें उठती हुई नजर नहीं आती है
डोना पोला में बॉलीवुड की फिल्म सिंघम का एक सीन शूट हुआ था। उसके बाद ही यह प्लेस गोवा में काफी पॉपुलर हो गई। और यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।
इसके बाद मैंने दक्षिण गोवा की तरफ जाने का फैसला किया। जब मैं दक्षिण गोवा की तरफ निकला था तब मानसून खुशनुमा था। इसलिए मुझे गोवा के दक्षिणी भाग में जाने में मजा आया। साथ ही साथ दक्षिण गोवा की सड़कें भी काफी अच्छी है। इस कारण आप का मजा दोगुना हो जाता है
कोलवा बीच
डोना पोला से दक्षिणी गोवा में 34 किलोमीटर चलने के बाद आपको कोलवा बीच नजर आता है। यह दक्षिणी गोवा के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक बीचो में से एक है। यहां पर आपको भीड़ भी कम देखने को मिलेगी। वैसे तो दक्षिणी गोवा में काफी बीच है, और सभी पर काफी कम भीड़ देखने को मिलती है। लेकिन कोलवा बीच इन सब में से खास है।
यदि आपको गोवा के किसी भी बीच पर एकदम साफ पानी देखना है तो आप दक्षिणी गोवा के कोलवा बीच में आ सकते हैं। इसके अलावा भी यदि आप दक्षिणी गोवा के किसी बीच पर जाते हैं तो आपको काफी साफ पानी देखने को मिलता है। जो कि अपने आप में काफी अद्भुत है।
ज्यादातर टूरिस्ट नॉर्थ गोवा घूम कर ही वापस अपने घर चले जाते हैं। लेकिन मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि यदि आप दक्षिणी गोवा में घूमने नहीं आए हैं तो यह गोवा की यात्रा आपकी अधूरी है। साथ ही साथ आपको दक्षिणी गोवा के हर बीच पर लाइफगार्ड भी मिल जाएंगे। जो कि नॉर्थ गोवा के बीच ऊपर कम ही देखने को मिलते हैं।
बेताल तीम beach
इसके बाद मैंने गोवा के बेताल तीम पर जाने का फैसला किया ।और मुझे लगता है कि यह गोवा में घूमने के लिए सबसे शानदार प्लेस है। यदि आप गोवा घूमने जा रहे हैं तो बेताल तीम जरूर घूमने जाएं। यह काफी पीसफुल प्लेस है। साथ ही साथ यहां पर एक और बात देखने वाली है कि यहां पर आपको भारतीय पर्यटक बहुत ही कम देखने को मिलेंगे। ज्यादातर पर्यटक यहां पर विदेशी होते हैं। क्योंकि ज्यादातर पर्यटकों को इस बीच के बारे में पता ही नहीं है। ऐसे में यदि आप गोवा घूमने आए हैं तो बेताल तीम बीच जरूर घूमने जाएं।
बेताल तीम बीच वोटर काफी साफ नजर आएगा। गोवा के सबसे सुंदर और साफ बीचो में से एक है। ऐसे में यदि आप गोवा घूमने गए हैं तो बेताल तीम को देखने जरूर जाएं।
सैटरडे नाइट मार्केट गोवा
हम सभी गोवा घूमने ज्यादातर वीकेंड्स में ही जाते हैं। और यदि आप भी गोवा घूमने वीकेंड्स में जा रहे हैं तो आप सैटरडे नाइट मार्केट में जरूर जाएं। यहां पर आपको शॉपिंग के बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे। साथ ही साथ ही है गोवा के सबसे सस्ते शॉपिंग फेस्टिवल के रूप में भी जाना जाता है। सैटरडे नाइट मार्केट हर शनिवार को शाम के समय लगता है।साथ ही साथ यहां पर आपको झूले और अन्य फन एक्टिविटीज भी देखने को मिलेगी।
यदि आप गोवा जैसे किसी समुद्री बीच वाले शहर या जगह पर घूमने जा रहे हैं तो वहां पर नारियल पानी लेना ना भूले। यह एक तो पीने में काफी हेल्दी रहता है साथ ही साथ आपको इन नारियल में ढेर सारा पानी भी देखने को मिलता है। यदि आप राजस्थान जैसे किसी जगह जहां पर पानी बहुत कम है वहां पर नारियल पानी जैसी कोई चीज खरीदते हैं तो, इन नारियल में काफी कम पानी देखने को मिलता है। ऐसे में यहां पर आप नारियल पानी जरूर पीएं। यह नारियल पानी आपको ₹40 के लगभग में मिल जाएगा।
आरामबोल बीच
इसके बाद मैंने गोवा के एक और बीच आरामबोल बीच जाने का फैसला किया। यह बीच देखने में काफी बड़ा और सुंदर है। आप यहां पर भी आ सकते हैं।
यह बीच मुख्य गोवा से थोड़ी दूरी पर स्थित है। ऐसे में यदि आपके पास एक्स्ट्रा समय हो तो ही आप आरामबोल बीच घूमने आए। नहीं तो आप इस जगह को स्कीप भी कर सकते हैं।
गोवा के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स और गाइड
मैं आपको यहां पर गोवा घूमने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी देना चाहता हूं। यदि आप गोवा में होटल वगैरह लेते हैं तो यह आपके लिए बागा बीच या kaligud बीच के आसपास होना चाहिए। क्योंकि यह गोवा की दो सबसे महत्वपूर्ण टूरिस्ट डेस्टिनेशंस है। साथ ही साथ यदि हम रेस्टोरेंट्स वगैरह की बात करें तो आपको यहां पर हर गली चौराहे में रेस्टोरेंट देखने को मिल जाएगा। रेस्टोरेंट को लेकर आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यदि आप वेजिटेरियन है तो इसके लिए भी गोवा में बहुत सारे रेस्टोरेंट देखने को मिल जाएंगे। यहां पर वेजीटेरियन रेस्टोरेंट्स की संख्या भी कम नहीं है।
गोवा में घूमने को लेकर मैं आपको एक और बात बता देता हूं लोग कहते हैं कि गोवा एक एडल्ट पैलेस है और यहां पर बच्चे और बुड्ढे नहीं आ सकते हैं। तो मैं आपको बता दूं कि यहां पर आपको ऐसी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। आप यहां पर बच्चे या बुड्ढों को साथ लेकर आ सकते हैं। गोवा एक काफी फ्रेंडली प्लेस है। साथ ही साथ सुरक्षा कि यदि बात करें तो मैं आपको बता दूं कि भारत में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक गोवा में ही घूमने आते हैं। और रात को भी यहां पर विदेशी पर्यटक घूमते रहते हैं तो, ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गोवा एक सुरक्षित पर्यटक डेस्टिनेशन है।
इसके अलावा यदि आप गोवा में यहां स्कूटी हायर करते हैं तो इसके लिए आप स्कूटी हायर करते समय उसका वीडियो बना ले। ऐसे में आप जब स्कूटी वापस रिटर्न करते हैं तो स्कूटी के मालिक यह दावा नहीं कर सकते हैं कि आपने स्कूटी में तोड़फोड़ की है। या इस स्क्रेच किए हैं। इससे आपको फायदा यह होगा कि आपको किसी प्रकार का क्लेम नहीं देना पड़ेगा।
गूगल मैप के लिए अलावा आपके पास ऑफलाइन मैप भी गोवा घूमते समय मौजूद रहेगा तो आपको गोवा घूमने में आसानी रहेगी। वैसे यहां पर इंटरनेट की कनेक्टिविटी काफी अच्छी है। लेकिन फिर भी यदि आपके पास ऑफलाइन मैप रहेगा तो वह आपके लिए काफी ज्यादा सही रहेगा। अब यदि हम यहां पर गोवा के कसीनो की बात करें तो आप कसीनो का टिकट यहां पर बुक करवा सकते हैं। ज्यादातर कसीनो आपको पणजी में ही देखने को मिलेंगे। और यहां पर आपको बहुत सारी ऑफिस भी देखने को मिलेंगे। आप किसी भी एक कसीनो में जा सकते हैं। वह आपकी पसंद के ऊपर निर्भर करता है। आपको पहले से किसी भी कसीनो की बुकिंग करवाने की कोई जरूरत नहीं है।
साथ ही साथ में आपको मोबाइल नेटवर्क को लेकर भी एक सलाह देना चाहता हूं। आप जब गोवा घूमने जाएं तो अपने पास वोडाफोन या एयरटेल का सिम कार्ड जरूर रखें। क्योंकि गोवा में आपको जिओ की काफी खराब कनेक्टिविटी का सामना करना पड़ता है। और यदि आप पीक सीजन में जाएंगे तो जिओ की इंटरनेट कनेक्टिविटी और भी ज्यादा खराब हो जाती है। ऐसे में मेरी सलाह रहेगी कि आप अपने पास एयरटेल या वोडाफोन का सिम कार्ड रखें।
इसके अलावा यदि आप गोवा के वास्कोडिगामा एयरपोर्ट या फिर किसी रेलवे स्टेशन से सीधे बागा बीच जाते हैं तो यह आपके लिए काफी महंगा पड़ सकता है। इसका भी एक रस्ता मैं आपको बता देता हूं। आप सबसे पहले एयरपोर्ट या फिर रेलवे स्टेशन से बस ले सकते हैं। यह बस आपको पणजी पहुंचा देगी। पणजी जाने के बाद आप बागा बीच या कलंगुट बीच जा सकते हैं। इस तरीके से आपको ₹100 खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन यदि आप एयरपोर्ट या फिर रेलवे स्टेशन से बागा बीच या कलंगुट बीच के लिए प्राइवेट टैक्सी लेते हैं तो आपको इसके लिए ₹2000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं। जो कि काफी ज्यादा महंगा है। हालांकि इसमें आपको थोड़ा समय तो जरूर लगेगा। लेकिन मेरी फिर भी सलाह आपको यह रहेगी कि आप kalingud बीच या फिर बागा बीच तक जाने के लिए बस का ही उपयोग करें।
इसके अलावा मैं आपको गोवा में घूमने के लिए स्कूटी हायर करने के लिए भी एक टिप्स देना चाहता हूं वैसे तो आपको पूरे गोवा में कहीं पर भी स्कूटी हायर करने को मिल जाएगी। लेकिन आप पणजी से स्कूटी हायर करें। वहां से आप गोवा के सभी टूरिस्ट डेस्टिनेशन कवर कर सकते हैं। और वापस आते समय आप सबसे पहले पणजी पहुंचे और पणजी से फिर आप वास्कोडिगामा एयरपोर्ट पर पहुंच सकते हैं। यह आपके लिए काफी सस्ता रहेगा। और स्कूटी रिटर्न करने में भी काफी आसानी रहेगी। वैसे तो आपको यहां पर सभी प्रकार के व्हीकल देखने को मिलेंगे लेकिन मैं आपको एक बार फिर से कहना चाहता हूं कि आप गोवा घूमने के लिए स्कूटी का ही उपयोग करें। आपको जानकारी के लिए बता दूं कि गोवा में आपको ओला और उबर की सर्विस देखने को नहीं मिलेगी।
कितना खर्चा आएगा गोवा घूमने में
अभी हम यहां पर बात को आप घूमने में आने वाले खर्च की बात करते हैं। यदि आप गोवा घूमने आना चाहते हैं तो सबसे पहले महत्वपूर्ण बात यह है कि गोवा कितने दिन घूमने के लिए कितने दिन आए? मेरे हिसाब से आप गोवा 5 दिन में पूरा कवर कर सकते हैं। 5 दिन से ज्यादा गोवा घूमने का प्लान ना बनाएं।
अब इसके अलावा हम होटल खर्च की बात करें तो आपको यहां पर ₹1000 प्रतिदिन के हिसाब से होटल मिल जाएगा। इस तरीके से देखा जाए तो आपका ₹5000 होटल खर्च आएगा। इसके अलावा यदि हम यहां पर खाने की बात करें तो आपको यहां पर एक व्यक्ति के लिए ₹500 प्रति दिन में खाना आराम से मिल जाएगा।
आपको गोवा में खाना खाने के लिए ₹130 एक प्लेट के लिए खर्च करने पड़ सकते हैं। इससे ज्यादा एक प्लेट खाने के लिए आपको नहीं देना होगा। वैसे ₹130 से भी सस्ती प्लेट आपको मिल जाएगी। लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा इधर-उधर ढूंढना पड़ेगा।
अब यदि हम यहां पर बात ट्रांसपोर्टेशन की करें तो इसके लिए आपको स्कूटी लेनी चाहिए स्कूटी के लिए आपको ₹350 1 दिन के लिए खर्च करने पड़ेंगे। इस तरीके से देखा जाए तो आप 5 दिन के लिए स्कूटी हायर कर सकते हैं। और यदि आप का टूर प्लान अलग है तो आप इसे 4 दिन भी कर सकते हैं। इस तरीके से देखा जाए तो लगभग ₹2000 आपको ट्रांसपोर्टेशन पर खर्च करने पड़ेंगे।इसके अलावा आप यदि गोवा में वोटर एक्टिविटीज भी करते हैं तो इसके लिए लगभग आपको ₹5000 खर्च करने पड़ेंगे।इस तरीके से गोवा घूमने के लिए कुल खर्च की बात करें तो यहां पर आपको लगभग ₹25000 खर्च करने पड़ सकते हैं। यदि आप स्टूडेंट हैं और कुछ सस्ती जगह देख सकते हैं तो आप इसे कम भी कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स यहां पर हॉस्टल भी ले सकते हैं। हालांकि हॉस्टल की संख्या आपको गोवा में काफी कम देखने को मिलेगी। ऐसे में आपको हॉस्टल गोवा में ढूंढने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। हां यहां पर आप किसी के साथ यदि रूम शेयर कर सकते हैं तो आपके लिए ही है थोड़ा सस्ता पड़ेगा।
और अंत में सबसे जरूरी बात प्रकृति को साफ सुथरा रखें।