यदि आपका पासपोर्ट खो जाए तो क्या करे?

जानिए पासपोर्ट खो जाए तो क्या करें? जब आप कभी भी यात्रा कर रहे होते हैं तो आपकी आइडेंटी का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज पासपोर्ट होता है। लेकिन यदि पासपोर्ट खो हो जाए तो फिर क्या करना चाहिए? सबसे पहली बात तो यह है कि यदि आपका पासपोर्ट खो भी जाए तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। यदि आप घबरा आएंगे तो आप की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने वाली है।

आइडेंटी के लिए रखे दूसरे दस्तावेज भी अपने साथ

यदि आप किसी भी देश की यात्रा कर रहे हैं और आपके लिए पासपोर्ट जरूरी है। तो आप अपने साथ आइडेंटी के लिए दो या तीन डाक्यूमेंट्स और साथ रखिए। इसमें आप ड्राइविंग लाइसेंस राशन कार्ड या फिर आधार कार्ड साथ रख सकते हैं। साथ ही साथ यदि आपके देश में कोई आइडेंटी का अलग पहचान पत्र है तो वह भी आप अपने साथ रख सकते हैं। इसे यदि आपका पासपोर्ट खो भी जाए तो आप अपनी नेशनल आईडेंटिटी साबित कर सकते हैं। और आपको किसी प्रकार की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा।
साथ ही साथ आप एक बात और ध्यान रखें आप अपनी आइडेंटी के लिए मौजूद सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स अलग अलग रखें। मेरा कहने का मतलब है कि आप सभी डाक्यूमेंट्स को एक ही जगह पर ना रख कर, अपनी बैग में अलग-अलग जगह रखें। साथ ही साथ अपनी आइडेंटी साबित करने के लिए अपनी जेब में भी एक डॉक्यूमेंट अपने साथ रखें।

पासपोर्ट और टिकट की फोटो कॉपी कराना ना भूलें

जब भी आप किसी देश में यात्रा करने के लिए अपना पासपोर्ट बनवाएं तो उसकी कम से कम चार फोटो कॉपी भी अपने साथ रखें। ऐसे में यदि आपका पासपोर्ट खो भी जाता है तो फिर आपको बाद में अपनी नेशनल आईडेंटिटी साबित करने में आसानी होती है। इसके अलावा आप किसी भी एयरलाइन से यात्रा कर रही हो उस एयरलाइन के टिकट की भी चार कॉपी अपने पास रखें।

कहां खो गया है पासपोर्ट यह याद करने की कोशिश करें

ज्यादातर टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में यह देखा गया है कि वहां पर रहने वाले लोग और वहां पर घूमने वाले लोग काफी फ्रेंडली होते हैं। और यदि आपकी पासपोर्ट जैसी कोई चीज खो जाती है और आप वहां पर दोबारा जाते हैं तो आपको वापस लौटा दी जाती है। या आप पासपोर्ट को किसी होटल या रेस्टोरेंट में भी भूल सकते हैं। ऐसे में आप वहां पर जाकर एक बार दोबारा चेक करें। हो सकता है कि आपका पासपोर्ट वहां पर वापस मिल जाए। लेकिन ऐसा नहीं होता है तो भी आप घबराएं नहीं। कभी-कभी देखा गया है कि आप जहां पर अपना पासपोर्ट भूलते हैं उससे बहुत दूरी पर आप आ जाते हैं। और आपका वापस जाना संभव नहीं हो पाता है। लेकिन आप फिर भी कुछ स्टेप्स उठाकर दूसरा पासपोर्ट बनवा सकते हैं।

सबसे पहले पहुंचे नजदीकी पुलिस स्टेशन

यदि आपका पासपोर्ट खो गया है तो आपको सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाना चाहिए। और वहां पर जाकर आप अपने पासपोर्ट होने की एक एफआइआर दर्ज करवा दें। एफ आई आर दर्ज करने के बाद आप अपने पास दर्ज एफआइआर की एक फोटो कॉपी रखें। साथ ही साथ इस f.i.r. की फोटोकॉपी की प्रति को आप अटेस्टेड भी करवा ले। ऐसा आप उसी थाने में करवा सकते हैं।

नजदीकी एंबेसी में जाएं

पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद अपने देश की नजदीकी एंबेसी में जाएं। वहां से आप अपने दूसरे पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। याद रखें कि आप अपने सभी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी अपने साथ रखें।

आप जिस भी किसी शहर में जा रहे हैं तो वहां पर आपकी एंबेसी जरूर होती है। लेकिन यदि आपकी किस्मत खराब हो और आप वहां पर आपके देश की एंबेसी उपलब्ध नहीं है तो आप पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के द्वारा नजदीकी शहर में जाएं। जहां आपके देश की एंबेसी उपलब्ध है ध्यान रखें कि आप एयरट्रैवल ना करें। वहां पर आपको पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। आप किसी प्राइवेट कैंप में भी नजदीकी शहर में जा सकती हैं।आमतौर पर यह देखा गया है कि आपके लिए पासपोर्ट उसी दिन दोबारा जारी कर दिया जाता है। लेकिन यदि आप शाम के समय अपनी एंबेसी में जा रहे हैं तो, आपको इसमें 24 घंटे तक का वक्त लग सकता है।
आप यदि दोबारा पासपोर्ट बनवा रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ चार्ज भी देने पड़ते हैं। ऐसे में आप जब भी कभी यात्रा कर रहे हो तो अपने पास एटीएम कार्ड के अलावा कुछ कैश भी रखना ना भूलें। ऐसे में आपको पासपोर्ट जल्दी बनवाने में आसानी होगी।
तुरंत पासपोर्ट बनवाने के अलग-अलग चार्ज होते हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस देश में घूमने जा रहे हैं। आमतौर पर यह देखा गया है कि यूरोपीय कंट्रीज और अमेरिका जैसे विकसित देशों में तुरंत वीजा बनवाने के ज्यादा चार्ज लगते हैं।
बहुत सारे देशों में यह देखा गया है कि टूरिस्ट विजिटर्स को अट्रैक्ट करने के लिए वीजा ऑन अराइवल की भी सुविधा दी जाती है। तो ऐसे में यदि आप ऐसे किसी शहर में ट्रेवल कर रहे हैं। ऐसे किसी देश में ट्रेवल कर रहे हैं तो आपके लिए पासपोर्ट बनवाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।
और अंत में हमेशा की तरह सबसे जरूरी बात प्रकृति को साफ सुथरा रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *